अगस्त माह शुरू हो चुका है। जैसा कि हम सब जानते हैं कि अगस्त माह जहां एक ओर बरसात की खुशियां लाता है वहीं दूसरी ओर अगस्त माह में आने वाले त्यौहार एवं व्रत लोगों काे आपस में जोड़ते भी हैं। अगस्त माह का प्रमुख त्यौहार है रक्षा बंधन। यहां हम आपके लिए लाए हैं अगस्त 2024 में पड़ने वाले प्रमुख व्रत एवं त्यौहारों की सूची।
01 अगस्त 2024-प्रदोष व्रत।
भगवान शिव के प्रमुख व्रतों में से एक व्रत प्रदोष व्रत होता है। इस व्रत को नियमित रूप से करने से भगवान शिव की कृपा प्रापत होती है।
02 अगस्त 2024 – मासिक शिव रात्री।
सावन माह विशेष रूप से शिव भगवान की आराधना के लिए श्रेष्ट है इस माह में पड़ने वाली सावन माह की मासिक शिवरात्री में रात्री के समय शिवजी का विधि पूर्वक जलाभिषेक करने से शिवजी की कृपा प्रापत हाेेती है।
04 अगस्त 2024-हरियाली अमावस्या।
इस दिन पितरों को तर्पण करने का विशेष महत्व होता है।
07 अगस्त 2024-हरियाली तीज।
यह शिवपार्वती से संबधित व्रत है। इस व्रत से शिवपार्वती दोंनों की कृपा प्राप्त होती है।
09 अगस्त 2024- नाग पंचमी, तक्षक पूजा।
नाग पंचमी हिन्दू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है जो हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन नाग देवता की पूजा की जाती है और उन्हें दूध, चावल और फूल चढ़ाए जाते हैं। उत्तर भारत में बड़े धूमधाम से इस त्योहार को मनाया जाता है।
श्रावण पुत्रदा एकादशी, 16 अगस्त 2024
यह एकादशी निसंतान दंपति अथवा पुत्र चाहने वाले दंपतियों के लिये विशेष महत्व रखता है। इस व्रत में भगवान विष्णु की पूजा की जाती है और माना जाता है कि जिन दंपत्तियों के संतान नहीं है अगर वो इस दिन व्रत रखें तो उन्हें संतान की प्राप्ति होती है।
19 अगस्त 2024- रक्षा बंधन।
शुभ मुहर्त दोपहर 1:30 बजे से सांय 09:00 बजे तक।
26 अगस्त 2024- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी।
इस दिन भगवान कृष्ण की पूजा आराधना की जाती है। इस दिन व्रत रखने से आपकी सभी मनोकामनाएं भगवान कृष्ण पूरी कर सकते हैं।
अजा एकादशी, 29 अगस्त 2024
इस दिन व्रत रखने से भगवान विष्णु तो प्रसन्न होते ही हैं साथ ही आपको माता लक्ष्मी का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है।